जोधपुर : एक बार फिर चोरों का निशाना बना सूना मकान, 65 लाख रुपए की हुई चोरी

By: Ankur Mon, 25 Jan 2021 12:52:06

जोधपुर : एक बार फिर चोरों का निशाना बना सूना मकान, 65 लाख रुपए की हुई चोरी

वारदात शनिवार रात की बताई जा रही है। घर का परिवार नाथद्वारा गया हुआ था। रविवार सुबह जानकारी मिलने पर वे जोधपुर पहुंचे और देर रात खांडा फलसा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। चोरी के बाद बैग में सोना-चांदी भरकर ले जाते चोर मोहल्ले के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

यह भीतरी शहर की सबसे बड़ी चोरी मानी जा रही है। शहर के बाहरी क्षेत्रों में तो चोरियां की वारदातें आम हो चुकी हैं। विभिन्न इलाकों में दिन के समय रैकी के बाद चोर रात में पुलिस गश्त को धता बताकर सूने मकानों व दुकानों को लगातार निशाना बना रहे हैं। पुलिस इनमें से अधिकांश मामले नहीं खोल पा रही है और अब भीतरी शहर में हुई इस चोरी ने पुलिस की नींद उड़ा दी है।

घर का कोना-कोना छाना

चोर इतने बेखौफ थे कि उन्होंने घर का एक-एक कोना छान मारा। यहां तक कि मंदिर में भगवान को चढ़ाए गए सोने के आभूषण तक साफ कर गए। घर के हर कमरे और रसाई तक का सामान बिखरा पड़ा था। सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पहुंची खांडा फलसा पुलिस ने मौका मुआयना किया। देर रात तक इस बारे में परिजन की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

हर अलमारी और बक्से के ताले टूटे मिले

जानकारी के अनुसार चांदपोल के पास जयनारायण व्यास कॉलोनी में अभिषेक पुत्र सतीश व्यास का मकान है। वे परिवार के साथ पिछले दिनों नाथद्वारा गए थे। रविवार सुबह पड़ोसियों ने उन्हें घर के ताले टूटने की जानकारी दी। इस पर वे सोमवार शाम को जोधपुर पहुंचे। घर में देखा तो हर अलमारी और बक्से के ताले टूटे होने के साथ ही पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। तलाशी लेने पर करीब 115 तोले के सोने और 3 किलो चांदी के जेवरात के साथ तीन लाख रुपए की नकदी गायब मिली। सोने की अनुमानित कीमत करीब 59 लाख व चांदी की करीब 2 लाख बताई जा रही है।

पुलिस ने जांच के दौरान आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा तो एक कैमरे में चोर जाते दिखाई दिया। सोने-चांदी और नकदी से भरे बैग लेकर वह बेखौफ सड़क से गुजर रहा था। फुटेज में चोर का चेहरा साफ नजर आ रहा है। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सरगर्मी से चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े :

# अजमेर : वैक्सीन के बर्बाद होने का सिलसिला जारी, 9 दिन में 60 डोज हुए खराब

# श्रीगंगानगर : सरकार के खिलाफ 27 जनवरी को भाजपा का प्रदर्शन, बिजली व पेट्राेल की दर मुख्य मुद्दे

# जयपुर : कोरोना के आंकड़ों को लेकर खुशखबरी, लगातार गिर रहा ग्राफ

# राजस्थान : 11 सालों में पहली बार होगा ऐसा, पिछली कक्षा में फेल हुए बिना देंगे 10th बोर्ड की परीक्षा

# जयपुर : सर्द हवाओं ने फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले तीन दिन चलेंगी शीतलहर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com